Warning : अगर आप भी ऑनलाइन गेम खेलने के शौक़ीन हैं तो सावधान हो जाएं। दरअसल साइबर अपराधियों ने अब कुछ ऑनलाइन गेम को ठगी का हथियार बनाया है। गेम की मदद से वह खिलाड़ी के मोबाइल का डाटा चोरी कर लेते हैं। इस डाटा को लौटाने की एवज में ही रुपयों की मांग की जा रही है। हाल में देशभर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं।
भारी-भरकम रकम की करते है डिमांड
ठग मोबाइल से सारा डाटा चोरी करने के बाद उन्हीं की फेसबुक आईडी से मैसेज कर ब्लैकमेल करने लगते है। अगर आसानी बात मान ली जाती है तो ठीक नहीं तो सारा डाटा ऑनलाइन करने की धमकी दी जाती है। ठगी करने वाले ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जो ऑनलाइन गेम खेलने के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं।
इसके आलावा आनलाइन गेमिंग से कमाई करने वालों पर भी सरकार की नजर हैं। ऐसे यूजर्स का पता लगाने के लिए विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का इस्तेमाल किया है। विभाग का कहना है कि इस तरह से कमाई करने वालों को रिवाइज रिटर्न भरना होगा और नियम के मुताबिक कमाई पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा।