Warning To Akshay Kumar : कहीं Adipurush की तरह गलती ना दोहरा बैठे OMG 2, लोगों ने Akshay Kumar को दी चेतवानी, लोग बोले – इस बार नहीं सहेंगे

Spread the love

नई दिल्ली। Warning To Akshay Kumar : आदिपुरुष (Adipurush) के बाद दर्शक एक बार फिर अपने हिंदू भगवानों के फिल्म में चित्रण को लेकर प्रो-एक्टिव नजर आ रहे है। लंबे समय से अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पा रही है। जिसके चलते वह अब इंडस्ट्री ट्रेंड को फॉलो करना चाहते है। लेकिन इस कदम से पहले ही फैंस ने एक्टर को चेतवानी दे डाली है।

लगभग 11 साल पहले आई एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल (Paresh Rawal) की फिल्म OMG का अब सिक़ल रिलीज होने जा रहा है। जहां RRR और बाहुबली ने साउथ इंडस्ट्री का नाम दुनिया में रोशन किया। वहीं आदिपुरुष जैसी फिल्मों ने गिरी हुई बॉलीवुड की क्रिएटिविटी को और बड़े गड्ढे में धकेल दिया है। जिससे जनता में आक्रोश, फेक ‘हिंदुत्व’ का पुलिया बांधने वालों पर अंधों की तरह विश्वास बढ़ा।

Read More : Warning ! ऑनलाइन गेम खेलने के है शौकीन, तो हो जाएं सावधान, जानें क्यों ?

Warning To Akshay Kumar : एक्टर अक्षय कुमार की बच्चन पांडे से लेकर रक्षाबंधन और सेल्फी सहित बॉक्स ऑफिस पर उनकी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। जल्द ही सिनेमा हॉल में अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 रिलीज होगी। इस फिल्म के पहले पोस्टर के बाद अक्षय कुमार ने फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया, जिसमें वह शिव शंकर के रूप में दिखें।

‘ओह माय गॉड 2 ‘ के पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने टीजर रिलीज की घोषणा की, लेकिन अब मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर आने से पहले लोगों ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ी कुमार को बड़ी चेतावनी दे दी है।

अक्षय कुमार को मिली चेतावनी

एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 के पोस्टर सामने के बाद से लोगों को आइडिया लग चुका है कि यह फिल्म किस दिशा में जाने वाली है। हालांकि इसका पूरा पता डायलॉग्स सुनने और सीन्स देखने के बाद ही सामने आएंगे। इस फिल्म को परेश रावल प्रोड्यूस कर रहे है। फिल्म में यामी गौतम और ओटीटी दुनिया के बादशाह एक्टर पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले है।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अक्की को चेताना शुरू कर दिया है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ के मोशन पोस्टर में उन्हें शिवाय के रूप में देखकर लोगों ने एक्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत न करने और साथ ही सनातन धर्म को ध्यान में रखते हुए टीजर रिलीज करने की एडवाइज दी है।

Read More : Warning : ऑनलाइन गेम खेलने के है शौकीन, तो हो जाएं सावधान, हैकर्स चोरी कर सकते हैं आपका डाटा!

पिछली फिल्म में सहन किया पर अबकी बार नही : यूजर्स

अक्षय कुमार को भगवान शंकर के रूप में देखकर उनके लुक की जहां कई लोग तारीफ कर रहे हैं और उनकी फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें सलाह दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मजाक न बनाना इस बार, सनातन और देवी देवताओं का..समझे खिलाड़ी कुमार”।

दूसरे यूजर ने लिखा, “अगर सनातन धर्म का कही भी अपमान हुआ तो परिणाम उचित नही होगा ध्यान रहे”। अन्य यूजर ने लिखा, “अगर सनातन धर्म को गलत बताने की अगर कोशिश की गई तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा पिछली फिल्म में सहन किया पर अबकी बार नही. जय श्री राम”।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर इस बार कुछ भी उल्टा-सीधा दिखाया बॉलीवुड वालों ने इस बार तो उनकी खैर नहीं है”। आपको बता दें कि ओह माय गॉड 2, 11 अगस्त 2023 को गदर 2 और एनिमल के साथ पर्दे पर टकराएगी।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *