Live Khabar 24x7

Water Tank Collapsed : जमीदोज हुई 2 पानी की टंकी, सड़क पर बह गया 36 लाख लीटर पानी

September 5, 2023 | by livekhabar24x7.com

Water Tank Collapsed, Livekhabar24x7

भिलाई। Water Tank Collapsed : टाउनशिप में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है बताया जा रहा है सेक्टर 4 की जर्जर पानी टंकी जमीदोज हो गई। तेज आवाज के साथ दो पानी टंकी एक साथ ढह गई। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह 6 बजे हुआ। जब लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे तभी उन्होंने पानी टंकी अपनी आंखों के सामने गिरते देखा। बताया जा रहा हैं कि पानी की टंकी ढहने ने 36 लाख लीटर पानी सड़कों में बह गया। दोनों टंकिया की कैपेसिटी 18 – 18 लाख लीटर थी।

हादसे की खबर मिलते ही विधायक देवेंद्र यादव, मेयर नीरज पाल, बीएसपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। बीएसपी की पानी टंकी गिरने से सेक्टर 3 व सेक्टर 4 में पानी सप्लाई बाधित हो गई है। हजारों बीएसपी कर्मचारी अधिकारी और अन्य लोगों तक पानी पहुंचाना एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई ह। फिलहाल, टैंकर के जरिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। पानी की टंकी गिरने के बाद मलबा सड़क पर आ गया है।

RELATED POSTS

View all

view all