Weather News : छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव, इन क्षेत्रों में शीत लहर का येलो अलर्ट

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Weather News : छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल रही है। प्रदेश की राजधानी समेत कई क्षेत्रों में तापमान गिरने लगा है। रात के वक्त सर्द हवायें महसूस होने लगी है। इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए शीत लहर की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरिमिरी भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट 19 नवंबर, 12 बजे से 20 नवंबर के 8:30 बजे तक के लिए जारी किया गया है।

शीत लहर में स्थिति

शीत लहर में 24 घंटों के भीतर तापमान तेजी से गिरता है। जिससे फलस्वरूप कृषि, उद्योग, वाणिज्य और सामाजिक गतिविधियों के लिये अत्यधिक सुरक्षा की आवश्यकता होती है। मैदानी इलाकों के लिये शीतलहर की घोषणा तब की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और लगातार दो दिनों तक सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो।

 


Spread the love