Weather News : प्रदेश के कई हिस्सों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Spread the love

रायपुर। Weather News : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी में भी बारिश देखने को मिल रही है। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।मौसम विभाग ने आज कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। इसे लेकर विभाग ने अलर्ट किया है। राजधानी में सुबह बदल छाए थे जिसके बाद मौसम में गर्माहट लौटी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम सामान्य बना रहा। कहीं भी भारी बारिश की स्थिति देखने को नहीं मिली।

मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि 15 जुलाई के बाद एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम सक्रिय है, जिसके आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में पहुंचने की संभावना है। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद से पारे में गिरावट दर्ज की जा रही है।

देखें जिलों का हाल

प्रदेश के राजनांदगाव जिले में 25 और मुंगेली में 24 फीसदी ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारिश में 62 प्रतिशत की कमी देखी गई। वहीं बेमेतरा में 54 प्रतिशत, मनेंद्रगढ़ में 10 प्रतिशत, कोंडागांव में 49,जांजगीर में 43,

कबीरधाम में 40, नारायणपुर 40 ,कांकेर 39,जशपुर 39, बस्तर में 35,दंतेवाड़ा में 27,दुर्ग 23, बलरामपुर में 21 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। बैकुंठपुर, रामानुजगंज और सोनहत में 20 मिमी बारिश हुई। वहीं कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की ही सूचना है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *