रायपुर। Weather Update : छत्तीसगढ़ में मौसम ने अपना रुख बदल लिया हैं। बीते कई दिनों से सुबह-शाम बारिश हो रही है। जिसके कारण तापमान में काफी गिरावट आई हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज कोरिया, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, राजनांदगांव, धमतरी सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।
Read more : Weather Update : सुबह की बारिश से बदला मौसम का मिजाज, आगामी पांच दिनों तक तापमान में नहीं होगा विशेष परिवर्तन
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो IMD के रिपोर्ट के अनुसार, 13 अप्रैल को मौसम बदल जाएगा. इधर, रात में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
इन जगहों पर बारिश का ALERT जारी
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज से लेकर 15 अप्रैल तक कर्नाटक, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक,आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु बंगाल, झारखंड, ओडिशा, हरियाणा, बिहार, यूपी, पंजाब, अंडमान व निकोबार द्वीप पुडुचेरी इन सभी जगहों पर हल्की के साथ कई इलाकों में भारी बारिश होने के आसार है। इसके साथ-साथ बिजली गिरने की भी भविष्यवाणी की गई है।