Weather Update : कल से शुरू होगा नवतपा, पड़ेगी प्रचंड गर्मी, जानिए क्या है इसके पीछे की धार्मिक मान्यता?
May 24, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Weather Update : कल से नौतपा शुरू होने वाला है। बता दें कि जब ज्येष्ठ मास में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं तो उस अवधि को नौतपा कहा जाता है। हर बार नौतपा मई या जून के महीने के बीच में पड़ता है। इस बार सूर्य देव 25 मई, गुरुवार को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 8 जून तक इसी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे। रोहिणी नक्षत्र में रहने की अवधि 15 दिन की है।
Read More : Weather Update : गर्मी से मिलेगी राहत, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, मेघगर्जन की भी संभावना
बता दे कि नौपता की शुरुआत 25 मई से होगी और 2 जून तक रहेगी। 25 और 26 मई को सामान्य गर्मी रहने की संभावना है। 27, 28, 29, 30 मई को भीषण गर्मी रहेगी और साथ ही तेज हवाएं चल सकती हैं। 31 मई, 1 जून और 2 जून के दिन उमस भरा मौसम रहेगा, लेकिन तेज हवाएं भी चलेगी।
वैज्ञानिक तथ्य
विज्ञान में भी बताया गया है कि इस दौरान सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी होती है। वहीं मैदानी इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण समुद्री लहरों की अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जिससे तटीय क्षेत्रों में बारिश और तूफान की संभावना बढ़ जाती है।
RELATED POSTS
View all