रायपुर। Weather Update : राजधानी में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शाम होते-होते फिर से आसमान पर काले बदल छाने लगे हैं। पिछले कुछ दिनों में बारिश भी हुई। ऐसा माना जा रहा है कि मानसून की विदाई में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं रात को कुछ इलाकों में कोहरा छाने लगा है।
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में बलरामपुर, बस्तर, बिलासपुर, धमतरी, गरियाबंद, जशपुर, कबीरधाम, कोरिया, रायगढ़, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर लो क्लाउड टू ग्राउंड बिजली और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।