Weather Update : अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट

Spread the love

CG Weather
CG Weather

रायपुर। Weather Update : मानसून फिर से सक्रिय होने के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट में बताया है कि अगले 3 घंटे कई जिलों में जमकर बारिश होगी। गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उसमें बलौदाबाजार, बलरामपुर, बस्तर, बिलासपुर, जीपीएम, केसीजी, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, राजनांदगांव, सुकमा, सूरजपुर जिले के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो चक्रवती परिसंचरण से जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही वह ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इसके अगले दो-तीन दिनों के दौरान धीरे-धीरे उत्तर की ओर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे गंगीय पश्चिम बंगाल उत्तर ओडिशा तटों पर अवदाब में तब्दील होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक सक्रिय मानसून की गतिविधि जारी रहने की संभावना है।


Spread the love