WFI : SC में आज होगी पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर सुनवाई, PM Modi से भी मांगा समय, 6 दिनों से कर रहे प्रोटेस्ट

Spread the love

नई दिल्ली। WFI : राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) में पिछले 6 दिनों से पहलवान लगातार प्रदर्शन कर रहे है। भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP Mla Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ योन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रदर्शन कर उनके खिलाफ FIR की मांग की जा रही है। प्रदर्शन कर रहे पहलवानों में साक्षी मलिक, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया जैसे स्टार पहलवान शामिल हैं।

WFI : एक नाबालिग रेसलर समेत 7 महिला खिलाड़ियों ने 21 अप्रैल को बृजभूषण के खिलाफ शिकायत दी थी, पर केस दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामलें में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की जाएगी।

अब से कुछ महीने पहले भी जंतर-मंतर में महिला और पुरुष पहलवानो ने प्रदर्शन किया था। तब कमेटी बनाने की बात कही गई थी, जिसका संचालन पीटी उषा द्वारा किया जाना था। 1 हफ्ते पहले महिला पहलवानों ने न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर कहा कि उनके आरोपों पर कोई मामला दर्ज क्‍यों नहीं किया गया है।

पहलवानों ने सवाल उठाया कि क्रिकेटर्स इस मसले पर चुप क्यों हैं? इसके बाद इंडियन टीम के पूर्व कैप्टन कपिल देव ने शुक्रवार को कहा- क्या कभी इन लोगों को इंसाफ मिलेगा?

Read More : Raipur Auto Expo 2023 : ऑटो एक्सपो में प्रशांत देशकर हुए सम्मानित, आउटडोर मीडिया के रूप में संस्था के सराहनीय कार्य की हुई प्रशंसा

पीटी उषा ने की थी सार्वजनिक विरोध की आलोचना

 भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा ने पहलवानों के सार्वजनिक विरोध की आलोचना की है। उन्होंने कहा, पहलवानों का यह विरोध अनुशासनहीनता है, उन्होंने कहा कि उनको उस समिति की एक रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए जो उनके ऊपर लगे आरोपों को देख रही है।

वहीं पहलवानों ने कहा, वे पीटी ऊषा के बयान से आहत हैं और वे समर्थन के लिए उनकी ओर देख रहे हैं। एशियाई खेलों की पदक विजेता विनेश फोगट ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस मामले पर चर्चा करने के लिए उनको फोन भी किया था, लेकिन उन्होंने उनकी कॉल रिसीव नहीं की। फोगाट ने कहा हो सकता है वह किसी दबाव में हों।

प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का पहलवानों ने समय मांगा है। पहलवान साक्षी मलिक ने कहा, पीएम सर बेटी बचाओ और बेटी पढाओ की बात करते हैं और सभी के मन की बात सुनते हैं। क्या वह हमारे ‘मन की बात’ नहीं सुन सकते?

भारत में खेलों के लिए मिलने वाले बजट में कई घोटाले के मामलें सामने आए। जिसके बाद भी खिलाड़ियों ने खुदको झोंक कर मेडल हांसिल किया है। पहले सिर्फ बजट में घोटाले होते थे अब उनकी अचीवमेंट पर भी घोटाला शुरू हो चुका है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

WFI :मेडल जितने बाद प्रधानमंत्री से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों ने खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। सवाल यह है कि अब वह उन खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे ?


Spread the love