CM मोहन यादव के मंत्रिमंडल में क्या है जातीय समीकरण? जानें- किस वर्ग को मिला कितना हिस्सा?

Spread the love

 

भोपाल। CM डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में नई भाजपा सरकार बनने के 12 दिन बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। विस्तार को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन व अटकलों का दौर चल रहा था। नए मंत्रियों को सोमवार दोपहर तीन बजे बाद शपथ दिलाई जाएगी।

मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण

1- प्रह्लाद पटेल , ओबीसी
2-राकेश सिंह, ओबीसी
3-गोविंद सिंह राजपूत, सामान्य
4-प्रद्युम्न सिंह तोमर, सामान्य
5-कृष्णा गौर, ओबीसी
6-विश्वास सारंग, सामान्य
7-इंदर सिंह परमार, ओबीसी
8-कैलाश विजयवर्गीय, सामान्य
9-प्रतिमा बागरी, एससी
10-सम्पतिया उइके, एसटी
11-तुलसी सिलावट, एससी
12-राधा सिंह, एसटी
13-नरेंद्र शिवजी पटेल ,ओबीसी
14-चेतन्य कश्यप , सामान्य
15-राकेश शुक्ला, सामान्य
16-लखन पटेल, ओबीसी
17-हेमंत खंडेलवाल, सामान्य
18-एंदल सिंह कंसाना, ओबीसी
19-नारायण सिंह कुशवाहा, ओबीसी
20-दिलीप जयसवाल, सामान्य
21-धर्मेंद्र लोधी, ओबीसी
22-गौतम टेंटवाल,एससी
23-नारायण पवार, ओबीसी
24-दिलीप अहिरवार, एससी
25-राव उदय प्रताप , ओबीसी
26- विजय शाह, एसटी
27-निर्मला भूरिया, एसटी
28- धर्मेंद्र लोधी, ओबीसी

मंत्रिमंडल पर बोले शिवराज

मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल गठन पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी बयान सामने आया है। शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि अटल जी की जयंती पर नई सरकार आकार ले रही है। मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं। मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित और क्षेत्रिय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है।

पीएम मोदी जी के मार्गदर्शन और सीएम मोहन यादव जी की अगुवाई में प्रदेश को सुशासन देगी नई सरकार। प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी सरकार। मुझे विश्वास है कि, संकल्प पत्र के वचनों को पूरा करेगी नई सरकार। सभी मंत्री मित्रों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। नया मंत्री मंडल पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा का नया इतिहास रचेगा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *