नई दिल्ली। Whatsapp Feature 2023 : व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नए फीचर को रोल आउट करने जा रहा है। ऐप पर अब आप जल्द ही स्टैण्डर्ड क्वालिटी के साथ एचडी क्वालिटी की भी इमेज को शेयर कर पाएंगे। यह फीचर एनरॉयड समेत iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.12.13 में एंड्रॉयड और 23.11.0.76 बीटा वर्जन में iOS यूजर्स के लिए यह फीचर टेस्ट कर रहा है।
Whatsapp Feature 2023 : इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप यूजर्स 4096 X 2692 पिक्सल रेजोल्यूशन तक की इमेज शेयर कर सकेंगे। इस फीचर के जरिए कंपनी ऐप यूजर के इमेज शेयरिंग एक्सपीरियंस को बेहतर करना चाहती है। अभी जब यूजर्स वॉट्सऐप के जरिए फोटो शेयर करते हैं तो इमेज की क्वालिटी कम हो जाती है। ऐसे में यह फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स आसानी से एक-दूसरे को हाई क्वालिटी इमेज शेयर कर सकेंगे।
जोड़ा जाएगा नया ऑप्शन
Whatsapp Feature 2023 : WABetaInfo ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उस अनुसार HD क्वालिटी इमेज शेयर करने का ऑप्शन क्रॉप आइकन के ठीक बगल में दिखाई दे रहा है। जब HD ऑप्शन चूज करके इमेज शेयर करते हैं तो इमेज के ठीक नीचे ‘HD’ वॉटरमार्क लिखा हुआ दिखाई देता है। इसके साथ ही जब HD इमेज शेयर करने का ऑप्शन टच करेंगे तो स्टैंडर्ड क्वालिटी में भी इमेज शेयर करने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें 1600X1052 पिक्सल रेजोल्यूशन तक की इमेज शेयर हो सकेगी।