Whatsapp New Update : वॉट्सऐप यूजर्स के लिए खुशखबरी, वीडियो कॉल के बीच शेयर कर सकेंगे स्क्रीन, जल्द रोल आउट होगा फीचर
May 28, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Whatsapp New Update : सोशल मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप आज हर किसी की जिंदगी का एहम हिस्सा बन चुका है। मैसेज से लेकर बजिली के बिल भरने की सुविधा भी अब मिलने लगी है। कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार नए नए फीचर्स रोल आउट करती रहती है ,ऐसे में अब एक और नया फीचर्स जुड़ने जा रहा है। यूजर्स अपने वॉट्सऐप पर वीडियों कॉलिंग के दौरान स्क्रीन शेयर कर सकेंगे।
Whatsapp New Update : फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग मोड में है। वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) के मुताबिक, यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी स्क्रीन शेयर कर पाएंगे। फीचर ट्रैकर ने इस कमाल के फीचर की डिटेल्स शेयर की हैं। वेबबीटाइंफो की ओर से जारी स्क्रीनशॉट के मुताबिक, नए फीचर के लिए डेडिकेटेड बटन दिया गया है जो कि डिस्प्ले में नीचे की तरफ दिया जाएगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.11.19: what's new?
• WhatsApp is releasing a screen-sharing feature!
• A new placement for tabs within the bottom navigation bar is available.https://t.co/qXkMrWFZfM pic.twitter.com/ktowYuslIz— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 27, 2023
मीटिंग ऐप जैसा फीचर
गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे मीटिंग ऐप पर स्क्रीन शेयर करने का फीचर पहले से मौजूद है। जिससे मीटिंग के दौरान दूसरों को समझाने और प्रेसेंटेशन करने में आसानी होती है। अब यह फीचर जुड़ने के बाद कंपनी चाहती है कि वॉट्सऐप भी एक मीटिंग ऐप की तरह इस्तेमाल में लिया जाए। जिससे यूजर्स का ऐप पर समय ज्यादा बीतेगा।
RELATED POSTS
View all