रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटों की टिकट वितरण का फॉर्मूला अबतक कांग्रेस नहीं बना पाई है. 6 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद 5 पर पेंच फंसा हुआ है. सांसद दीपक बैज की टिकट कटने की अटकलों ने तब जोर पकड़ लिया जब कोंटा विधायक कवासी लखमा और उनके बेटे ने दिल्ली पहुंचकर बस्तर से अपनी दावेदारी कर दी.
लोकसभा चुनाव में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और खुद की दावेदारी को लेकर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि लखमा हमारे वरिष्ठ है और हम उनके साथ हैं, जिसे भी मौका मिले सब मिलकर लड़ेंगे। उम्मीदवारों की नाम की घोषणा को लेकर दीपक बैज ने कहा कि नामांकन के लिए समय कम है मुझे लगता है होली के पहले नाम आ जायेंगे.
नारी गारंटी योजना को लेकर दीपक बैज ने बताया कि यह योजना गेम चेंजर साबित होगी. हम महिलाओं को आश्वस्त करने फॉर्म भराएंगे। उन्हें एक लाख रुपए सालाना देने का कांग्रेस पार्टी का वादा है. कल की बैठक में प्रमुख रूप से इस पर चर्चा हुई है. इसका असर भी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.