Live Khabar 24x7

WI vs IND 2nd ODI : आज खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच, सीरीज सील करने के इरादे से मैदान उतरेगी टीम इंडिया, जानें संभावित प्लेइंग-11

July 29, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज केनिंग्सटन ओवल में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर वेस्टइंडीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है, ऐसे में टीम इंडिया आज सीरीज सील करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में कई बदलाव कर सकते हैं।

मैच से जुड़ी जानकारी

दिन – शनिवार, 29 जुलाई, 2023
समय – 07:00 PM IST
वेन्यू – केनिंग्सटन ओवल

पिच रिपोर्ट
वेस्टइंडीज और भारत के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला केनिंस्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक कुल 50 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 और रन चेज करने वाली टीम ने 26 मुकाबले जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 229 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

जाने कैसे देखें मैच
वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के सभी मुकाबले भारत में डीडी स्पोर्ट्स पर प्रसारित किये जाएंगे। इसके अलावा क्रिकेट फैंस यह मैच जियो सिनेमा और फैन कोर्ड पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

हेड टू हेड
कुल – 140
वेस्टइंडीज – 63
भारत – 71
बेनतीजा – 04
टाई – 02

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक, यानिक कैरिया, गुडाकेश मोती, जायडेन सील्स।

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

RELATED POSTS

View all

view all