WI vs NED : कैरेबियाई टीम को मिली करिश्माई हार, 374 रन बनाने के बाद भी सुपर ओवर तक पहुंची बात, फिर नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने WI के सपनों पर फेरा पानी

Spread the love

WI vs NED : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर के 18वें मुकाबले में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिला हैं। जहां नीदरलैंड ने एक वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हरा दिया। वेस्टइंडीज की इस हार ने उन्हें लगभग वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने की रेस से बाहर कर दिया है। अब कोई करिश्मा ही वेस्टइंडीज को भारत में होने वाले वर्ल्ड कप तक पहुंचा सकता है।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 374 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था लेकिन गिरते-पड़ते नीदरलैंड की टीम भी इस स्कोर तक पहुंच गई और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स ने लोगान वैन बीक (Logan van Beek) की चमत्कारिक बल्लेबाजी की बदौलत 30 रन बना दिए और नीदरलैंड की तरफ से फिर गेंदबाजी करने भी वैन बीक ही आए और उन्होंने 0.5 ओवर में मात्र 8 रन देकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

वेस्टइंडीज की टीम को यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर ये उनके साथ हुआ क्या। वहीं, हार के बाद कप्तान शाई होप का बयान ये बताने के लिए काफी था कि उनकी टीम इस समय कैसा महसूस कर रही है। शाई होप ने मैच के बाद कहा, ‘हमने बस खुद को निराश किया। मैं हमें 375 रन बनाकर हारते हुए नहीं देख सकता। ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा कि ये काफी है। मुझे उम्मीद थी कि गेंदबाज अपना काम करेंगे लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम हार गए। तस्वीर अब हमारे सामने है। हमें और बेहतर करने की जरूरत है।’


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *