फॉर्म नहीं भरने दूंगा : सचिव की बाइक में सरपंच ने लगाई आग, घटना को अंजाम देकर मौके से फरार, पुलिस ने दर्ज किया FIR

Spread the love

 

सूरजपुर : जिले में महतारी वंदन योजना के फॉर्म भरे जाने के बाद विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक बाइक को आग के हवाले कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी मुताबिक, शनिवार को सूरजपुर के भरुआमुड़ा गांव में सचिव की तरफ से इस योजना का फॉर्म भराया जा रहा था। तभी गांव का सरपंच पंचायत भवन पहुंचा. फॉर्म भरने से मना करने की बात कही। इसके बाद पंचायत भवन को खाली कराकर पंचायत भवन में ताला जड़ दिया। इस घटना की जानकारी सचिव की ओर से जिला पंचायत सीईओ को दी गई।

जिसके बाद जिला सीईओ ने पंचायत भवन में लगे ताले को तोड़कर समय अवधि में सारे फॉर्म भरवाने का आदेश सचिव को दिया। इसके बाद सचिव की ओर से ताला तोड़कर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के साथ बैठकर फॉर्म भरने का काम किया जा रहा था। तभी सरपंच अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और मारपीट की घटना को अंजाम देने लगा। इसके बाद उसने आगजनी की वारदात की।

सरपंच मौके से घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। इसके बाद सचिव ने कोतवाली थाना पहुंचकर सरपंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सरपंच की तलाश शुरू कर दी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *