दिल्ली। ओलंपिक 2024 से डिसक्वालीफाई हुई भारतीय रेसलर विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल के लिए अभी और इंतजार करना होगा। मंगलवार 13 अगस्त को होने वाला फैसला टल गया है।
आपको बता दे कि विनेश को पेरिस ओलंपिक्स 2024 के गोल्ड मेडल के मैच से ठीक पहले डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। भारतीय रेसलर विनेश ने इसको लेकर सीएएस में अपील की थी। जिसका फैसला मंगलवार रात 9:30 बजे के करीब आना था, लेकिन अब यह फैसला 16 अगस्त को आएगा।
आपको बता दे कि पेरिस ओलंपिक्स में गोल्ड मैडल के मैच से ठीक पहले डिस्क्वालीफाई किये जाने के बाद विनेश ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से अपील की थी। सीएएस ने इस मामले पर 9 अगस्त को सुनवाई की थी। इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ के सीनियल वकील हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा था। विनेश को 50 किलो वजन में महज 100 ग्राम ओवरवेट की वजह से फाइनल मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया था। अब विनेश जॉइंट सिल्वर मेडल की मांग कर रही हैं।