नई दिल्ली। World Cup 2023 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को होने वाले वर्ल्ड 2023 का फाइनल मैच बेहद ही खास होने वाला है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस रोमांचक महामुकाबले को देखने के लिए पीएम मोदी भी अहमदाबाद जाएंगे। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाहभी मौजूद रहेंगे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और डेप्युटी पीएम रिचर्ड मार्ल्स को भी वर्ल्ड कप फाइनल का मैच देखने के लिए न्योता भेजा गया है। उनके भी आने की उम्मीद हैं।
बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया 20 साल बाद एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था। यह खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 125 रनों से हार झेलनी पड़ी थी।