नई दिल्ली। World Cup 2023 Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मैच बेहद ही खास होने वाला हैं। मैच शुरू होने से पहले भारतीय वायु सेना की लड़ाकू विमान एयर शो करेगी। वहीं गायक आदित्य गढ़वी, प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नकाश अजीज, अमित मिश्रा, आकाश सिंह और तुषार जोशी भी परफॉर्म करेंगे । वहीं फाइनल मैच को देखने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम पहुंच सकते हैं।
बता दे कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए यह एयर शो रखा गया है। यह एयर शो मैच के पहले आयोजित होगा। स्टेडियम मे मौजूद दर्शक तो इस एयर शो के साक्षी बनेंगे ही, साथ ही अहमदाबाद के कई हिस्सों से भी एयरफोर्स के इन विमानों को देखा जा सकेगा।
Read More : World Cup 2023 Final : पीएम मोदी और अमित शाह स्टेडियम में उठाएंगे फाइनल मुकाबले का लुफ्त, ऑस्ट्रेलिया के PM अल्बनीज भी रहेंगे मौजूद!
इस एयर शो को एयरफोर्स की सूर्य किरण टीम अंजाम देगी। सूर्य किरण भारतीय वायु सेना की वह टीम है जो एरोबेटिक्स शो के लिए ही बनाई गई है। यह टीम अपने नौ विमानों के साथ देशभर में कई एयर शो कर चुकी है। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के दौरान इस टीम के चार जेट विमानों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।