नई दिल्ली। भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में बेहद ही कम समय शेष हैं। इसी बीच भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के लिए लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, बीते समय में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण अनुपलब्ध रहे हैं, लेकिन अब चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस से जुड़ी अच्छी खबर मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और अगले हफ्ते से बैटिंग प्रैक्टिस करनी शुरू करेंगे। राहुल के अलावा युवा गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा फिटनेस प्राप्त कर चुके हैं और नेट्स में गेंदबाजी भी कर रहे हैं। वह जल्द ही घरेलू क्रिकेट में वापसी करके मैदान पर वापसी कर सकते हैं।
वहीं गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर से भी जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। माना जा रहा है कि यह दोनों ही खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो चुके हैं और अगस्त में भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर मैदान पर वापसी कर सकते हैं।