रायपुर। World Cup 2023 Match In Raipur : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। इस वक्त जारी IPL 2023 ने लोगों के अंदर क्रिकेट का उत्साह और भी ज्यादा कर दिया है। ऐसे में कुछ लोग इंतजार कर रहे थे कि शायद 2023 सीजन आईपीएल का कोई मैच रायपुर में हो। लेकिन अब उससे भी बड़ा तोफा ICC रायपुरवासियों को देने जा रहा है।
World Cup 2023 Match In Raipur : अक्टूबर महीने के शुरुआत में होने वाले ICC Men’s ODI World Cup 2023 का एक मैच छत्तीसगढ़ के रायपुर में हो सकता है। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा सकता है। बताया जा रहा है कि BCCI और ICC दोनों ही इस संबंध में विचार कर रही है। फिलहाल इस सबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
World Cup 2023 Match In Raipur : बता दें कि भारतीय टीम को वनडे वर्ल्डकप 2023 की मेजबानी का मौक़ा मिला है। भारत के अलग अलग 13 शहरों के मैदानों में लीग के मैच होंगे। वहीं पकिस्तान के मैच को लेकर भी मैदान घोषित कर दिए गए है। ऐसे में सभी मैच भारत के ही 13 स्टेडियम में होंगे, जिसमें रायपुर का स्टेडियम भी शामिल हो गया है।
मीडिया जानाकरी के मुताबिक, पांच अक्टूबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एक पूल मैच रायपुर को भी मिला है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। लेकिन BCCI और ICC दोनों की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रायपुर में इंडियन टीम ने जीता था मैच
रायपुर में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया था। पहली पारी में न्यूजीलैंड को 108 रनो पर रोकने में भारत सफल हुई थी। जिसके बाद 8 विकेट से मैच भी अपने नाम कर लिया था। इस मैच में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए थे। जबकि हार्दिक पांड्या और सुंदर ने 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे थे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा पाकिस्तान
पकिस्तान के लिए खेले जाने वाले स्टेडियम तय कर दिए गए है। लेटेस्ट अपडेट अनुसार पाकिस्तान के मैच अहमदाबाद शहर के पहले के मोटेरा यानी अब के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे।
इन शहरों के मैदानों में होंगे मुकाबले
मोहाली
मुंबई
अहमदाबाद
लखनऊ
बेंगलुरु
चेन्नई
कोलकाता
दिल्ली
रायपुर
हैदराबाद
नागपुर
कटक
धर्मशाला