World Cup 2023 : सहवाग ने की भविष्यवाणी, इस बार वर्ल्ड कप जीतेगी भारतीय टीम, पूर्व कप्तान ने दी ये प्रतिक्रया…

Spread the love

नई दिल्ली। World Cup 2023 : पूर्व धुआधार बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए बड़ी भविष्यवाणी की हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप अपने नाम करेगी। भारत के पास आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीतने का अच्छा मौका है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली सहवाग की इस बात से सहमत नजर नहीं आये। उनका कहना है कि मेजबान होने के नाते ही भारत टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार बनता है। लेकिन इसके लिए टीम को अच्छा खेलना होगा। दोनों क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी राय सोशल मीडिया पर रखी है।

Read More : World Cup 2023 India Squad : टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन्हें मिला मौका, संजू सैमसन को किया गया बाहर

 

सहवाग एक्स पर युवराज की उस पोस्ट का जवाब दिया जिसमें फैंस से पूछा गया था कि क्या भारतीय टीम में चीजों को बदलने और कप उठाने के लिए पर्याप्त क्षमता है? युवराज ने एक्स पर लिखा, “हम सभी #ICCWorldCup23 में 2011 का रिपीट चाहते हैं लेकिन 2011 में भारतीय टीम दबाव में चमकी। 2023 में एक बार फिर टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है। क्या हमारे पास इसे बदलने के लिए पर्याप्त समय है? क्या हम इस दबाव का उपयोग ‘गेम चेंजर’ बनने के लिए कर सकते हैं?

इस पर सहवाग ने जवाब दिया, “युवराज सिंह आई बात प्रेशर की, तो इस बार हम प्रेशर लेंगे नहीं, देंगे! चैंपियंस की तरह! पिछले 12 साल में, मेजबान टीम वर्ल्ड कप जीती है 2011 – हम घरेलू मैदान पर जीते, 2015 – ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया में जीता , 2019 – इंग्लैंड ने इंग्लैंड में जीत हासिल की, 2023 – हम तूफान मचायेंगे।”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *