नई दिल्ली। World Cup 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई है। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया 30 को इंग्लैंड के साथ वॉर्म अप मैच खेलने जा रही है। टीम इंडिया (Team India) के साथ आर अश्विन भी गुवाहाटी पहुंचे हैं।
अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे। फिलहाल वर्ल्ड कप टीम की स्कवाड में उन्हें जगह नहीं मिली है। ऐसे कयास है कि अगर अक्षर पटेल चोटिल होते है तो आश्विन की टीम स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है।
टीम इंडिया युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubam Gill) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी टीम से जुड़ गए हैं। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले 2 वॉर्मअप मैच खेलेगी।
इसके बाद टीम तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना होगी जहां रोहित एंड कंपनी अपना ऑखिरी वॉर्मअप मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी। भारत और नीदरलैंड्स के बीच दूसरा वॉर्मअप मैच 3 अक्टूबर को खेला जाएगा।
#WATCH | Assam: The Indian Cricket team reached Guwahati ahead of the warm-up match against England on September 30.
#ICCWorldCup pic.twitter.com/r54uEDRWUt
— ANI (@ANI) September 28, 2023