World Cup Final 2023 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप का फाइनल मैच, रायपुर में कई जगहों पर लगेंगी बड़ी स्क्रीन, CM बघेल रहेंगे मौजूद

Spread the love

 

नई दिल्ली। World Cup Final 2023 : भारत-आस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार को होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। रायपुर में विभिन्न जगहों पर बड़ी एलइडी स्क्रीन पर विश्व कप फाइनल के प्रसारण की तैयारी है।

वहीं राजधानी इंडोर स्टेडियम में भी सीएम भूपेश बघेल की मौजूदगी में आम जनता लिए एलइडी स्क्रीन पर दोपहर 1:30 बजे से मुकाबले का लाइव प्रसारण चलाया जाएगा। शहर के होटल व रेस्तरां में भी वनडे विश्व कप के प्रसारण के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

आइसीसी वनडे विश्व कप में टीम इंडिया ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए लीग के सभी मैच व सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली है। आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इसी ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए मॉल, होटल व रेस्तरां संचालकों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में बड़ी स्क्रीन पर मैच के प्रसारण की व्यवस्था की है। साथ ही शहर की कालोनियों में भी बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। साथ ही वनडे विश्व कप को देखने के लिए खेल प्रेमियों के खान-पान के विशेष पैकेज भी जारी किए हैं। वनडे विश्व कप फाइनल के परिणाम के बाद दून में कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए पुलिस बल भी मुस्तैद रहेगा।

देखें दोनों टीमों की स्क्वाड

India Squad

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, प्रसिद्ध कृष्णा

Australia Squad

जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *