नई दिल्ली। WPI Inflation : देश में थोक महंगाई में लगातार 6वें महीने गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर महीने में -0.52 से बढ़कर -0.26 फीसदी पर आ गई है। अगस्त महीने में थोक महंगाई -0.52 फीसदी पर पहुंच गई थी। सरकार ने यह आंकड़ें जारी किए हैं।
थोक मुद्रास्फीति अगस्त महीने में 6.34 प्रतिशत के मुकाबले प्राथमिक वस्तुओं में 3.7 प्रतिशत रही। वहीं सितंबर में ईंधन और बिजली की महंगाई दर -3.35 फीसदी रही, जबकि अगस्त में यह -6.03 फीसदी थी।
पिछले सप्ताह गुरुवार को, सितंबर महीने के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति या खुदरा मुद्रास्फीति अगस्त में 6.83 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 5.02 प्रतिशत पर आ गई। मुद्रास्फीति दो महीने के अंतराल के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के छह प्रतिशत से नीचे के आरामदायक स्तर पर वापस आ गई।
खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 5.02 फीसदी पर आई
सितंबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर 5.02 फीसदी पर आ गई है। यह तीन महीने में सबसे कम है। अगस्त में यह 6.83 फीसदी थी। जबकि पिछले साल सितंबर में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी रही थी। जुलाई में दरें 7.44 फीसदी पर चढ़ गई है, जो 15 महीने के सबसे उच्चस्तर पर पहुंच गई है। जून में खुदरा महंगाई दर 4.87 फीसदी थी।