Wrestlers Protest : जंतर-मंतर से लेकर इंडिया गेट तक पहलवानों का कैंडल मार्च, पूर्व गवर्नर भी हुए शामिल
May 23, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Wrestlers Protest : दिल्ली के जंतर मंतर से इंडिया गेट तक पहलवानों ने कैंडल मार्च निकला। यह मार्च भारीतय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ में निकला गया। इस मार्च में कई खाप भी शामिल हैं। इंडिया गेट पर पहलवानों को समर्थन देने के लिए पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक भी पहुंचे हैं।
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने भी इस माच में शामिल होकर समर्थन दिया है। इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि हमारी बहनों का सम्मान हमारे लिए जान से भी बढ़कर है। जब तक देश के बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक यह आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा। बहुत से लोग इस आंदोलन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं इसलिए मेरी आपसे विनती है कि आप हमारा ऐसे ही साथ देते रहें।
सड़कों पर पहलवान क्यों उतरे ?
Wrestlers Protest : उन्होेने कहा कि ये सवाल भारत से प्यार करने वाले सभी धर्मों व जातियों के लोगों को सरकार से पूछना चाहिए कि 1 महीने से हमारे चैंपियन सड़क पर क्यों हैं? इनकी जगह सड़क नहीं बल्कि अखाड़ा है। पहलवान साक्षी मालिक ने कहा कि ये देश की बेटियों की लड़ाई है
जिसमें आप सभी को हमें समर्थन देना होगा ताकि हमें न्याय मिल सके। जंतर मंतर से इंडिया गेट तक हजारों लोगों ने इंसाफ के लिए मार्च शुरू किया। आज हमारे आंदोलन को पूरा एक महीना हो गया है, लेकिन अभी तक हमें न्याय मिलने की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है।
RELATED POSTS
View all