नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पयनशिप 2023 का फाइनल मैच कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे को भी जगह दी गई है। उन्होंने लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। वहीं अब उनको लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे शानदार बल्लेबाज है और वे भारत को WTC जीताने में अपना योगदान देंगे। बता दे कि रहाणे का बल्ला विदेशी धरतियों में जमकर बोलता हैं।
Read More : IND vs AUS WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में पसीना बहा रही भारतीय टीम, ये 3 खिलाड़ी भारत को चैम्पियन बनाने में निभाएंगे अहम भूमिका
उन्होंने कहा कि, “ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल अजिंक्य रहाणे के लिए एक बार का अवसर नहीं होगा। “वह विदेशी परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन करते है, यहां तक कि इंग्लैंड में भी, उन्होंने हमारे लिए कुछ शानदार पारियां खेली हैं। वह स्लिप में शानदार कैच पकड़ते हैं। वह सिर्फ अपनी पर्सनैलिटी को ग्रुप में लाते है, जो वास्तव में जरुरी है। उन्होंने टीम को लीड किया है और उन्हें काफी सफलता मिली है। उनके जैसा यहां किसी का होना बहुत अच्छा है।”
बता दे कि IPL 2023 और डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की। इस अनुभवी भारतीय बल्लेबाज को श्रेयस अय्यर के स्थान पर टीम में चुना गया, जो पीठ की चोट के कारण बाहर हैं। फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने रहाणे को लेकर कहा कि, “सबसे पहले, उनका टीम में होना अच्छा है। कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए हैं जिसके कारण शायद उन्हें टीम में वापस आने का अवसर मिला। हमारे लिए उनकी क्वालिटी का कोई होना बहुत अच्छा है।”