WTC Match Fees : चैंपियनशिप गवाने के बाद भारत को लगा एक और झटका, भारतीय खिलाड़ियों ने फ्री में खेला मैच, शुभमन का कटा सारा का सारा पैसा

Spread the love

नई दिल्ली। WTC Match Fees : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से हराया। जिसके बाद से हर जगह क्रिकेटरों के खराब प्रदर्शन की आलोचना जारी है। इस बीच ICC द्वारा दिए गए टीमों को बड़े झटके की चर्चा है। भारत की मैच फीस के साथ शुभमन गिल को बड़ा जुर्माना चार्ज किया गया है। जिसके बाद अब मैच फीस का कोई रुपए हाथ नहीं लगेगा। वहीं शुभमन गिल को आईसीसी को पैसे देने पड़ेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने स्लो ओवर रेट के चलते पूरी की पूरी मैच फीस काट ली है। वहीं, स्लो ओवर रेट के चलते ऑस्ट्रेलिया के भी 80 प्रतिशत मैच फीस की कटौती की गई है। दोनों टीमों की मैच फीस में ही कटौती की गई है। जबकि शुभमन गिल को पैसे मिलना तो छोड़िए उन्हें उल्टे आईसीसी को पैसे देने पड़ेंगे।

दरअसल आईसीसी ने शुभमन गिल पर भी भारी भरकम जुर्माना लगाया है। शुभमन गिल की पूरी मैच फीस तो कटी ही है, उसके अलावा 15 फीसद जुर्माने के तौर पर और भरने पड़ेंगे। मतलब इस युवा भारतीय ओपनर पर कुल मिलाकर मैच फीस का 115 फीसद फाइन लगा है।

बैट्समैन शुभमन गिल पर फाइनल मुकाबले के चौथे दिन हुई गलती को लेकर आईसीसी ने जुर्माना लगाया है। शुभमन को ICC के कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.7 का दोषी पाया गया। इस नियम के अंतर्गत किसी भी खिलाडी को इंटरनेशनल मैच से जुड़े किसी भी मोमेंट पर कोई कमेंट करने की इजाजत नहीं है।

दरअसल, मैच के दौरान टीवी अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने कैमरन ग्रीन के लपके कैच को क्लीन करार दिया था। ये कैच शुभमन गिल का था। इस कैच को लेकर तब बवाल तो मचा लेकिन गिल से गलती ये हुई कि उन्होंने इसका जिक्र सोशल मीडिया पर दिन का खेल खत्म होने के बाद कर दिया।


Spread the love