Yamaha Tricity : तीन पहियों वाली स्कूटी ने मार्केट में मचाया बवाल, एडवांस फीचर्स ने जीता लोगों का दिल, जानें क्या है इसकी कीमत

Spread the love

New Delhi : यामाहा ने हालही में अपना एक धांसू स्कूटर Tricity 125 (Yamaha Tricity) को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया हैं। कंपनी ने इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी दिया है। हालांकि कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत कुछ ज्यादा रखी है। इसके फ्रंट में दो पहिए एवं पीछे की तरफ एक पहिया दिया गया है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इसके दो मॉडल (125 सीसी और 155 सीसी) पेश किए हैं। Yamaha tricity 125 और tricity 155 में इंजन के अलावा ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलते हैं। कंपनी ने Tricity 125 में पहले की ही तरह 125cc सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो कि 12.06bhp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं Tricity 155 में कंपनी ने 155cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है जो 14.88bhp की पावर और 14Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

Read More : Samsung Neo Qled 2023 launch : सैमसंग ने लॉन्च किया ये धांसू Smart TV, स्टाइलिश लुक्स और फीचर्स के आप भी करेंगे तारीफ, जानें संपूर्ण डिटेल…

यामहा के इस ट्राइसिटी रेंज के फ्रंट में 14 इंच का अलॉय एवं पिछले हिस्से में 13 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। इसका फ्रंट व्हील सरलता से टिल्ट होने वाला है, जो कि स्कूटर को कॉर्नर पर मुड़ने में सहायता करता है। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है, फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की भांति डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है। फीचर्स के रूप में इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कीलेस एंट्री इत्यादि जैसी सुविधाएं प्राप्त होती हैं।

जापानी बाजार में Tricity 125 के आरभिंक दाम 4,95,000 येन है जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 3.10 लाख रुपये के आसपास होगा। वहीं Tricity 155 का भाव 5,56,500 येन है (लगभग 3.54 लाख रुपये) तय की गई है।


Spread the love