छोटे भाई ने पेट्रोल छिड़ककर बड़े भाई को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार
August 29, 2024 | by Nitesh Sharma
दुर्ग। जिले में एक भाई ने अपने बड़े भाई पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया है। जहां इलाज के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र का है।
जानकारी मुताबिक, उतई थाना क्षेत्र के ग्राम मर्रा के 27 साल के योगेश यादव ने मंगलवार रात अपने बड़े भाई (35 वर्षीय) हेमंत यादव पर पेट्रोल आग लगा दी। घटना के बाद परिवार वालों ने हेमंत को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को हेमंत ने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा कि दोनों भाई के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। योगेश ने मंगलवार को दिल दहला देने वाली इस वारदात को अंजाम दिया इस मामले में पुलिस ने योगेश यादव पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही।
RELATED POSTS
View all