छत्तीसगढ़ के युवक की केदारनाथ में मौत, आक्सीजन की कमी चलते गई जान…
June 17, 2024 | by Nitesh Sharma

बागबाहरा। केदारनाथ दर्शन के लिए गए छत्तीसगढ़ के युवक की मौत हो गई हैं। मृतक का नाम फूलवारी पारा निवासी हेमंत सोनवानी पिता लक्खीराम राम सोनवानी बताया जा रहा हैं। उनके साथ गए उनके मित्रो के के अनुसार वह मंदिर के पास आक्सीजन की कमी के चलते 16 जून को शाम 7.15 को मृत्यु हो गई।
Read More : CG News : आसमान से मौत बनकर आई बिजली, चपेट में आने से एक की मौत, चार घायल
इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही बागबाहरा से अलका चंद्राकर ने तत्काल छत्तीसगढ़ के CM, गृहमंत्री MLA पुरंदर मिश्रा से सम्पर्क कर शव को केदारनाथ मंदिर से हेलीकाप्टर की व्यवस्था से नीचे उतरवाकर रूद्र प्रयाग अस्पताल पहुचाया गया। शासन के खर्च से ही उनके शव को एम्बुलेंस सुविधा से बागबाहरा लाया जा रहा इस पूरे कार्य में महासमुंद कलेक्टर प्रभात मालिक की तत्परता संवेदनशीलता तारीफ काबिल रही जिन्होंने मृत हेमंत के शव को बागबाहरा लाने हेतु हर संभव प्रशासनिक मदद किए रुद्रप्रयाग से वहां की व्यवस्था किए।
RELATED POSTS
View all