Zinda Banda : नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान की अपकमिंग फिल्म जवान का आज पहला गाना जारी हुआ हैं। फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे फैंस की सॉन्ग रिलीज से एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। फिल्म का पहला ट्रैक जिंदा बंदा रिलीज कर दिया गया है। गाने में लाल शर्ट और ब्लैक पेंट में एनर्जी से भरपूर एक्टर शाहरुख़ खान नजर आ रहे हैं।
फिल्म के गानें रिलीज करने की स्ट्रेटजी पठान से थोड़ी अलग हैं। जहां बेशरम गाना पहले आया और खूब बवाल मचाया। उससे आलार जवान फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग जिंदा बंदा को रिलीज किया गया है, जो कि एक सेलिब्रिटी ट्रेक हैं। जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है।
Zinda Banda : गाने को शोबी ने कोरियोग्राफ किया है। इरशाद कामिल के लीरिक्स के साथ ‘जिंदा बंदा’ दिलों को छूती है। कम्पोजर अनिरुद्ध ने ही इस डांस नंबर को अपनी आवाज भी दी है।
Read More : Jawan Prevue out : किंग खान की फिल्म ‘जवान’ का प्रीव्यू हुआ रिलीज, एक्शन ने जीता लाखों फैंस का दिल, देखें वीडियो…
SRK ने ट्वीट किया गाना
Zinda Banda : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने ट्विटर पर गाने का लिंक शेयर करते हुए इसके लीरिक्स भी साझा किए हैं। गाने को लेकर अनिरुद्ध कहते हैं, ‘यह गाना मेरे दिल में एक खास जगह रखता है, क्योंकि यह फिल्म के लिए मेरे द्वारा कंपोज किया गया पहला ट्रैक है। यह शाहरुख खान के लिए भी मेरी पहली रचना है। इस फिल्म के लिए तीन भाषाओं में एल्बम बनाना एक चुनौतीपूर्ण काम रहा है।
मुझे उम्मीद है कि लोग ‘जवान’ के म्यूजिक को उतना ही एंजॉय करेंगे, जितना मुझे इसे बनाने में मजा आया।”जिंदा बंदा’ गाने की शूटिंग पांच दिनों तक चली है। भव्य सेट पर शाहरुख खान की बेजोड़ एनर्जी के साथ 1000 से अधिक फीमेल डांसर्स इसके म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बनी हैं।
Zinda Banda : यह गाना हिंदी (जिंदा बंदा), तमिल (वंधा एडम), और तेलुगू (धूम्मे धूलिपेला) में रिलीज हो चुका है। रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘जवान’ को एटली ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।