नई दिल्ली। Zomato Ad Controversy : फ़ूड डिलवेरी ऐप जोमैटो (Zomato App) के एड को लेकर इन दिनों फिर से विवाद है। कंपनी इस बार पर्यावरण दिवस (Enviroment Day) के दिन नए एड जारी किया था। जिसमें फिल्म लगान का किरदार निभाने वाले एक्टर आदित्य लखिया (actor Aditya Lakhiya) नजर आ रहे है। जिसमें आदित्य लखिया को एक कचरे के रूप में दिखाया गया है। अब इस विज्ञापन को सोशल मीडिया पर जातिवाद को बढ़ावा देना वाला बताया जा रहा है और इसकी खूब आलोचना हो रही है।
वेस्ट के यूज की जागरूकता
Zomato Ad Controversy : लगान फिल्म में आदित्य लखिया ने ‘कचरा’ का किरदार निभाया है, जो कथित पिछड़ी जाति के समुदाय से ताल्लुक रखता है और भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करता है। विज्ञापन यह दिखाने की कोशिश करता है कि किस तरह वेस्ट को टेबल, फूलदान, बॉम्बर जैकेट और तौलिये के रूप में फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है। इस ऐड में दिखाया गया है कि कैसे कचरे को रिसाइकल किया जा सकता है, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो।
जबकि, आलोचना करने वालों का तर्क है कि फिल्म लगान में कचरा कथित पिछड़ी जाति से था। ऐसे में उसे विज्ञापन में लिटरल कचरे के रूप में दिखाए जाने का क्या मतलब है? सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि यह विज्ञापन पूरी तरह से असंवेदनशील और जातिवाद को बढ़ावा देने वाला है।
वापस लिया विज्ञापन
जोमैटो के विज्ञापन की आलोचन होना पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कई एड्स को लेकर आलोचना हो चुकी है। अब कंपनी ने बढ़ते विवाद को गंभीरता से लिया तो, एड को वापस ले लिया। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने बयान जारी किया है, जिसमें कहा, “विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारा इरादा प्लास्टिक कचरे की क्षमता और रीसाइक्लिंग के फायदों के बारे में जागरूकता फैलाना था। हो सकता है कि अनजाने में इससे कुछ समुदायों और व्यक्तियों की भावनाओं को ठेस पहुंची हो। हमने वीडियो हटा दिया है।”