आज लगेगी आचार संहिता: निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे एक साथ, दोपहर को होगा तारीखों का ऐलान

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज एक अहम घोषणा होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रमुख अजय सिंह आज दोपहर रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

मतदाता सूची के आंकड़ों के अनुसार, बीते 21 वर्षों में 17 लाख शहरी मतदाता बढ़े हैं। चुनाव को लेकर आचार संहिता की घोषणा आज होगी। त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है। मतदाता सूची के आंकड़ों के अनुसार, बीते 21 वर्षों में 17 लाख शहरी मतदाता बढ़े हैं। इस साल 2025 में कुल 44,87,668 मतदाता हैं, जिनमें 22,20,224 पुरुष, 22,66,746 महिलाएं और 498 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

इस बार नगरीय निकाय चुनाव बैलेट पेपर के बजाय ईवीएम (EVM) के माध्यम से संपन्न होंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर इसे राजपत्र में प्रकाशित कर दिया है। वहीं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अभी भी बैलेट पेपर के जरिए कराए जाएंगे।


Spread the love