गुजरात में बड़ा हादसा: वडोदरा में महिसागर का पुल भरभराकर टूटा, नदी में गिरे वाहन; 2 की मौत
July 9, 2025 | by Nitesh Sharma

गुजरात के वडोदरा में मंगलवार को एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना घटी, जब महिसागर नदी पर बना 43 साल पुराना पुल अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे के समय पुल पर भारी ट्रैफिक था, जिससे कई वाहन—including कार और ट्रक—सीधे नदी में जा गिरे। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।
ट्रैफिक के दबाव में टूटा वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुलयह पुल वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग का हिस्सा था। घटनास्थल से मिली तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक टूटी हुई पुल की धार पर खतरनाक स्थिति में लटका हुआ है, जो हादसे की भयावहता को साफ दर्शाता है।
सरकार और प्रशासन अलर्ट पर
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन, एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पुल की मरम्मत या निरीक्षण कब अंतिम बार हुआ था। इस हादसे ने एक बार फिर से देश में पुलों की सुरक्षा और उनकी समय-समय पर जांच की ज़रूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
RELATED POSTS
View all