Live Khabar 24x7

CG BREAKING: दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, पाकिस्तानी साइबर अटैक की आशंका

July 8, 2025 | by Nitesh Sharma

4734490-untitled-2-copy

LIvekhabhar | Chhattisgarh News
भिलाई।
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग की आधिकारिक वेबसाइट को अज्ञात हैकर्स ने बीती रात साइबर हमले का निशाना बनाया। हमले के दौरान वेबसाइट पर अंग्रेजी में अपशब्द और भारत-पाकिस्तान सीमा से जुड़ी धमकी भरा संदेश दिखाया गया, जिससे विश्वविद्यालय प्रशासन और साइबर सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

प्रारंभिक जांच और हैकर्स द्वारा छोड़े गए संदेश की भाषा को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यह साइबर हमला पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा अंजाम दिया गया हो सकता है। वेबसाइट पर कुछ देर के लिए आपत्तिजनक और भारत विरोधी कंटेंट भी अपलोड किया गया था, जिसमें भारत को भविष्य में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी।

हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन की तत्परता से वेबसाइट को तत्काल शटडाउन कर दिया गया और लगभग 15 मिनट के भीतर इसे पुनः सामान्य स्थिति में बहाल कर लिया गया।

रजिस्ट्रार भूपेंद्र कुलदीप ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “वेबसाइट तकनीकी कारणों से हैंग हो गई थी। हमने आवश्यक सुधार करते हुए इसे जल्दी ही रिस्टोर कर लिया है। फिलहाल वेबसाइट सामान्य रूप से कार्य कर रही है।”

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं केवल शैक्षणिक संस्थानों की डिजिटल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय साइबर इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर भी गंभीर चिंता का विषय हैं।

मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है और संबंधित एजेंसियों को जानकारी सौंप दी गई है। संभावित साइबर हमले के स्रोत की पहचान के लिए फोरेंसिक जांच की जा रही है।

RELATED POSTS

View all

view all