Transfer News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। नगरीय प्रशासन विभाग ने देर रात आदेश जारी करते हुए नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों के 183 अधिकारियों-कर्मचारियों का ट्रांसफर किया।
आदेश के अनुसार, उपायुक्त, सहायक संचालक, सीएमओ स्तर के अधिकारियों से लेकर उप अभियंता, लेखपाल और हेल्पर तक का तबादला किया गया है। राज्य सरकार ने चुनाव से पहले प्रशासनिक व्यवस्था में यह बड़ा बदलाव किया है।
साय सरकार द्वारा किए गए इस थोक ट्रांसफर में नगरीय निकायों के कई महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल किया गया है। पूरी सूची देखने के लिए जुड़े रहें।
2712 UAD Transfer & Promotion (1)
2712 UAD Transfer & Promotion (2)
2712 UAD Transfer & Promotion (3)
2712 UAD Transfer & Promotion (4)
2712 UAD Transfer & Promotion (5)
2712 UAD Transfer & Promotion (6)