रायपुर: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक सात दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। इस अवधि के दौरान, समस्त शासकीय भवनों और नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टरों को इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही, इस अवधि में सरकारी स्तर पर किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, और मंत्री ओपी चौधरी के सभी निर्धारित दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। यह निर्णय दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने और उनके योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से लिया गया है।