रायपुर। 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे आ गए हैं। जिसके बाद साय सरकार टॉप करने वाले छात्राओं का सम्मान करने जा रही है। ये कार्यकर्म आचार संहिता खत्म होने के बाद आयोजित हो सकता है। राज्य सरकार प्रत्येक टॉपर छात्र-छात्राओं को कम से कम 1.50 लाख तक के ईनाम राशि देगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की तरफ से होनहारों को सालों से सम्मान होता रहा है। हाल के सालों में बच्चों की ना सिर्फ सम्मान राशि में बढ़ोतरी की गई है, बल्कि लैपटॉप की जगह नगद राशि का भी प्रावधान किया गया है। 2019 तक होनहारों को 1.25 लाख के साथ लैपटॉप दिए जाने का प्रावधान रखा गया था, लेकिन 2021 में इस योजना में कुछ बदलाव किया गया।
Read More : नक्सलियों के समाज में मुख्य धारा से जुड़ने पर सीएम साय ने जताई खुशी- बोले नक्सलियों का बंदूक छोड़ना हर्ष का विषय
इसके तहत लैपटॉप के स्थान पर ₹25000 नगद देने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की गई। माना जा रहा है कि जल्द ही इस साल टॉपर्स के सम्मान की रूपरेखा राज्य सरकार जारी करेगी, जिसके तहत प्रदेश के मेधावी छात्रों को कम से कम 1.30 लाख तक का इनाम राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएग।