जयपुर। बच्चों की जेल यानी बाल सुधार गृह से एक बार फिर बच्चो के फरार होने का मामला सामने आया हैं। ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामने आई हैं। जहां 22 टीन एजर खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं। 11 फरवरी की आधी रात जंगला तोड़ एक एक कर कुल 22 बाल अपचारी फरार हो गए। सूचना मिलने पर बाल सुधार गृह में हड़कंप मच गया। सुबह बाल सुधार गृह के अधिकारियों सहित पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फरार हुए बाल अपचारियों की तलाश की जा रही है।
Read More : CG Crime : दरिंदगी की सारी हदें पार, 12 साल की नाबालिग के साथ सुनसान जगह किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को भेजा सलाखों के पीछे
बाल सुधार गृह में उन बाल अपचारियों को रखा जाता है जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम होती है और जो अपराधों में लिप्त पाए जाते हैं। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस भागे हुए बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस के अनुसार बाल अपचारियों के फरार होने की यह घटना राजधानी जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके की सेठी कॉलोनी में स्थित बाल सुधार गृह हुई है। वहां से रविवार रात को 22 बाल अपचारी एक साथ दीवार में सुराख कर और खिड़कियां तोड़कर फरार हो गए। इतनी बड़ी संख्या में बाल अपचारियों ने एक साथ भागने की प्लानिंग बनाई और वहां के स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लग पाई।