रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों के नामांकन प्रक्रिया में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित 52 अभ्यर्थियों के कुल 95 नामांकन प्राप्त हुए हैं। बीजेपी की ओर से संतोष पाण्डेय चुनावी मैदान में हैं.जो मौजूदा सांसद हैं। राज्य की 11 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल और 7 मई को चुनाव होंगे। ये चुनाव प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी।
वोटों की गिनती 4 जून को होगी.पहले चरण में सिर्फ बस्तर लोकसभा सीट में मतदान होगा। जिसके लिए वोट 19 अप्रैल को डाले जाएंगे। इसके बाद नक्सल प्रभावित वाली सीटों जैसे राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण के तीनों सीटें 2019 में बीजेपी के पाले में गईं थी।
दूसरे चरण के लिए नामांकन गुरुवार शाम तक दाखिल किया जाना था। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर लोकसभा क्षेत्र के लिए आज 01 राजनांदगाव सीट पर 10 तथा महासमुन्द सीट पर 06 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।इस प्रकार कांकेर सीट पर कुल 10 राजनांदगांव सीट के लिए 23 तथा महासमुंद सीट के लिए 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है।इस चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हुई थी।