चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव से पहले राजनितिक सरगर्मी बढ़ गई है। पोलिटिकल पार्टी के बीच आरोपों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला भाजपा सांसद हेमा मालिनी से जुड़ा हुआ है। अभद्र टिप्पणी को लेकर हरियाणा राज्य महिला आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को समन भेजा है।
हरियाणा राज्य महिला आयोग के आदेशानुसार लिखा गया कि आपको (रणदीप सुरजेवाला) सूचित किया जाता है, कि विभिन्न न्यूज चैनलों सोशल मीडिया पर प्रकाशित विषयाधीन खबर पर आयोग ने हरियाणा राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2012 के तहत संज्ञान लिया गया है। जिसमें आपने हेमा मालिनी (कलाकार) के लिए अभद्र भाषा व टिप्पणी का प्रयोग किया है। यह एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और अशोभनीय है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा में कैथल के गांव फरल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हमें लोग विधायक, सांसद क्यों बनाते हैं? हम हेमा मालनी तो हैं नहीं कि चाटने के लिए बनाते हैं। इस बयान के बाद से ही मामले ने तूल पकड़ लिया और कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ गईं। हालांकि, बाद में सुरजेवाला ने मामले में सफाई दी।