Live Khabar 24x7

PMKSNY 14th Installment : 14वीं किस्त का कर रहे इंतजार! तो जरूर पढ़े ये काम की खबर

April 18, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। PMKSNY 14th Installment : फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी किया था। वहीं अब किसानों को 14वीं किस्त का इंतजार हैं। लेकिन अगर आप 13 वीं क़िस्त से वंचित रह गए है और 14वीं क़िस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। इसके अलावा किसानों को भूलेखों का सत्यापन करने के लिए भी कहा जा रहा है, ताकि वास्तविक लाभार्थी किसानों की पहचान की जा सके। ऐसे में आपको तुरंत चेक करना चाहिए कि आप 14 क़िस्त के लिए पात्र है कि नहीं? इसके लिए आज हम आपको आसान तरीके बताने जा रहे हैं।

इन आसान तरीकों से करे चेक

  • स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर विजिट करके बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना है।
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रक्रिया को करने के बाद स्क्रीन पर आपका स्टेटस नजर आ जाएगा।
  • अगर स्टेटस में ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सीडिंग के आगे नो लिखा हुआ नजर आ रहा है।
  • इस स्थिति में आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • अगर तीनों के आगे यस लिखा आ रहा है। इस स्थिति में आपको योजना का लाभ मिलेगा।

इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना का लाभ वही किसान ले सकते हैं जो सरकारी नौकरी न करता हो और इनकम टैक्स न भरता हो। यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है. नियमों के मुताबिक, योजना का लाभ परिवार के एक ही सदस्य को मिल सकता है। अन्य सदस्यों को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all