जशपुर। Elephant Attack : प्रदेश में लगातार हाथियों का आतंक जारी है। वहीं जशपुर जिले के वन मंडल में हाथियों ने फिर उत्पात मचाया है। बगीचा वनपरिक्षेत्र में आज एक हाथी ने किसान को मौत के घाट में उतार दिया है। किसान की लाश टुकड़ो में मिली है। वहीं खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिली रही हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
बताया जा रहा हैं कि बगीचा वनपरिक्षेत्र के खंताडांड़ में किसान खेत से काम कर घर लौट रहा था तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी ने उसके शव के टुकड़े कर दिए। मृतक का नाम अब्राहम तिर्की 50 वर्ष बताया जा रहा है। बीते एक सप्ताह में बगीचा वनपरिक्षेत्र में हाथी के हमले में यह दूसरी मौत है। घटना स्थल पर अभी भी हाथी मौजूद हैं। जिसकी वजह से किसान के शव को नहीं निकाला जा सका है।