जांजगीर-चांपा। CG News : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो युवकों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। मामला नवागढ़ थाना इलाके के कोकड़ी कटौद की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोकड़ी नाला पुल की रॉड काटने के दौरान करंट लगने से दोनों युवक की मौत होने की आशंका है। शव के पास लोहे की रॉड का टुकड़ा मिला है, बताया जा रहा है कि वहीं पास के खम्भे से विद्युत कनेक्शन लेकर पुल की रॉड को काटा जा रहा था तभी ये हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना नवागढ़ थाना इलाके के कटौद गांव की बताई जा रही है। जहाँ के कोकड़ी नालेगों की भीड़ जमा हो गयी। में दो युवक देवा यादव और रवि केंवट की लाश मिलने से इलाके में सनसनी है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद नवागढ़ टीआई टीम सहित मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया है। वहीं मामले में जांच शुरु कर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है।