Live Khabar 24x7

Bank Recruitment : बैंक में इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, जानें डिटेल्स…

September 20, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Bank Recruitment : आईडीबीआई बैंक ने साल 2023 के लिए जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इस भर्ती के अंतर्गत कुल 600 पद भरे जाने हैं। इस भर्ती के लिए 15 सितंबर 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें। आवेदन करने वाले अभ्यर्थिय idbibank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क, आयु सीमा और सैलरी
आईडीबीआई बैंक ने इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 रुपए जमा कराना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। उम्मीदवार की आयु 21 साल से अधिकतम 30 साल के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी। वहीं सैलरी की बात की जाए तो भर्ती परीक्षा में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 54,000 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता, वेतन और परीक्षा तारीख
आईडीबीआई बैंक की भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएट निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं। आईडीबीआई जूनियर असिस्टेंट मैनेजर में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 70,000 रुपये तक प्रति महीने मानदेय दिया जाएगा। आईडीबीआई की रिक्ति व 2023 के लिए आवेदन करने के idbibank.in पर जाएं। आईडीबीआई भर्ती प्री परीक्षा संभावित तिथि 20 अक्टूबर में कराई जा सकती है।

RELATED POSTS

View all

view all