Live Khabar 24x7

CG Viral Video : ये क्या कह गए मंत्री जी, PA को कहा – अरे भो@#$%ला.. कहा है…. तुम मौज करने आए हो

October 13, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। CG Viral Video : चुनावी की तारीखों के ऐलान के बाद राजनितिक गलियारों में हलचल तेज है। अब एक वीडियो ने फिर से खलबली मचा दी है। जिसमें छत्तीसगढ़ के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत दिखाई दे रहे हैं। दावा किया गया है कि मंत्री क्षेत्र के दौरे पर थे। इस बीच लोग अपनी समस्या को लेकर मिल रहे थे। तभी निज सचिव पर भड़क गए और फटकार लगाते हुए लोगों की समस्याओं को नोट करने कहा।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मंत्री जी हेलीपैड के पास खड़े हैं, वहां पर कार्यकर्ता और अन्य लोग भी बड़ी संख्या में मौजूद हैं। भीड़ से घिरे मंत्री जी महिलाओं की बात सुनने के बाद अपने PA को आवाज दी लेकिन वह भीड़ में कहीं पीछे खड़े थे। इतने में मंत्री जी को गुस्सा आ गया और PA को गाली देते हुए कहा कि गुल्लू कहां है रे! भो#@#वाला तूम मौज करने आता है क्या। पीए है तो बगल में रहा कर। ये लोग क्या-क्या बोल रहे है उसे नोट कर। इसके बाद मंत्री भगत हेलिकॉटर की ओर आगे बढ़ जाते है।

देखें वीडियो :-

RELATED POSTS

View all

view all