CG Election : बेमेतरा के तीन विधानसभा के प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सीएम भूपेश बघेल भी रहे मौजूद
October 25, 2023 | by livekhabar24x7.com
बेमेतरा। CG Election : आज बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। बेमेतरा से आशीष छाबड़ा, साजा से रविंद्र चौबे व नवागढ़ से गुरु गोसाई गुरु रूद्र कुमार सहित भुपेश बघेल ने कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरा गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। वहीं बेमेतरा शहर में आयोजित जनसभा को सीएम बघेल ने संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का ऋण माफी करेंगे। अब तक किसी पार्टी ने किसानों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
Read More : CG Election 2023 : भाजपा के सभी 90 प्रत्याशियों ने नामों का हुआ ऐलान, देखें A2Z लिस्ट
उन्होंने आगे कहा कि “छत्तीसगढिय़ा सब ले बढिय़ा” जो आजकल सभी छत्तीसगढिय़ा लोगों के जुबान पर सुना जाता है। अंत में सभा स्थल बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान से खुले जीप में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सहित तीनों विधानसभा प्रत्याशी सिग्नल चौक तक रैली किया। इस रैली के माध्यम से कांग्रेस एक तरह से अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए नजर आए। इस विशाल सभा में हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
RELATED POSTS
View all