नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थम गया है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 634.65 अंक यानी (1.01%) की बढ़त के साथ 63,782.80 के स्तर पर बंद हुआ हैं। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 190 अंक यानी (1.01%) की बढ़ोतरी के साथ 19,047.25 अंकों पर बंद हुआ हैं।
AXIS BANK बना टॉप गेनर
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 26 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। एक्सिस बैंक, HCL टेक, SBI, टाटा मोटर्स और NTPC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा एक्सिस बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 3.07 फीसदी चढ़ गए।
इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, बजाज ऑटो, ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस और एलएंडटी में 1.5 प्रतिशत से 3 प्रतिशत की सीमा में तेजी देखी गई।
निवेशकों की हुई तगड़ी कमाई
बाजार की तेजी के बीच आज निवेशकों पर खूब पैसा बरसा। एक कारोबारी दिन पहले यानी 26 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 306.04 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 27 अक्टूबर 2023 को यह बढ़कर 310.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज 4.53 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।